जोधपुर.तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती के तहत अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज की जांच के लिए शिक्षा अधिकारियों के साथ सीनियर सैकंडरी स्कूलों के प्रिंसिपल्स को लगाया गया है। जिला परिषद के एसीईओ कार्यालय में मंगलवार को 12 टीमें अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों की जांच करेंगी। प्रत्येक टीम आवंटित 50 अभ्यर्थियों के दस्तावेज जांचेगी।जिला परिषद के सीईओ परमेश्वरन बी ने बताया कि तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा की कट-ऑफ सूची के साथ ही 3 जुलाई को मूल दस्तावेज की जांच के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक टीम में सीनियर सैकंडरी स्कूल का प्रिंसिपल स्तर का एक अधिकारी तथा एक-एक कर्मचारी लगाया गया है।तीन शिक्षा अधिकारी पूरे दिन स्थिति पर नजर रखेंगे तथा किसी तरह की परेशानी आने पर समाधान करेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक टीम को निर्देश दिए गए हैं कि मंगलवार को उपस्थित होने वाले सामान्य वर्ग और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के अभ्यर्थियों के शिक्षा, प्रशिक्षण व आरटेट से संबंधित दस्तावेज तथा आवेदन पत्र इत्यादि की गहन जांच करें।http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JOD-third-grade-teacher-recruitment-today-will-examine-the-original-documents-3474713.html