चंडीगढ़ : प्रदेश की शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री गीता भुक्कल ने कहा है कि स्कूली स्तर पर विद्यार्थियों को शैक्षणिक कोर्स के साथ-साथ वोकेशनल कोर्स कराने की सार्थक पहल करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य होगा। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर हरियाणा के 40 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में वोकेशनल कोर्स शुरू किए जाने की रूपरेखा विभाग ने तैयार कर ली है। शिक्षामंत्री सोमवार को यहां अपने निवास स्थान पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रोजेक्ट का प्रदेश से आगाज देश में मिसाल कायम करेगा। प्रारंभिक तौर पर प्रदेश के 40 स्कूलों में विद्यार्थियों को संबंधित विषयों के साथ-साथ वोकेशनल कोर्स भी कराए जाएंगे ताकि विद्यार्थी उक्त कोर्स के जरिये रोजगार पा सकें।
भुक्कल ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने दौरे के दौरान बहु में राजकीय महिला महाविद्यालय खोलने की घोषणा की थी। 1 अगस्त से बहु गांव में राजकीय महिला महाविद्यालय की कक्षाएं गांव के ही राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में लगनी शुरू हो जाएंगी। 100 करोड़ का ऑर्डर चंडीगढ़ : शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि राच्य सरकार की ओर से स्कूलों में करीब 100 करोड़ रुपये के डयूलडेस्क के लिए ऑर्डर दिया गया है। फिलहाल 20 हजार डयूलडेस्क स्कूलों में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। नियमित तौर पर मांग के मुताबिक डयूलडेस्क की आपूर्ति की जाएगी।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2012-07-24&pageno=5
भुक्कल ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने दौरे के दौरान बहु में राजकीय महिला महाविद्यालय खोलने की घोषणा की थी। 1 अगस्त से बहु गांव में राजकीय महिला महाविद्यालय की कक्षाएं गांव के ही राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में लगनी शुरू हो जाएंगी। 100 करोड़ का ऑर्डर चंडीगढ़ : शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि राच्य सरकार की ओर से स्कूलों में करीब 100 करोड़ रुपये के डयूलडेस्क के लिए ऑर्डर दिया गया है। फिलहाल 20 हजार डयूलडेस्क स्कूलों में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। नियमित तौर पर मांग के मुताबिक डयूलडेस्क की आपूर्ति की जाएगी।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2012-07-24&pageno=5