कोटा.प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में इस साल ट्यूशन फीस में 5 हजार रुपए की वृद्धि की गई है। तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजीव स्वरूप के अनुसार, राज्य स्तरीय शुल्क निर्धारण समिति ने गैर अनुदानित शिक्षा संस्थानों में तकनीकी कोर्स में प्रवेश के लिए सत्र 2012-13 से अंतरिम वार्षिक ट्यूशन फीस में 10 प्रतिशत तक वृद्धि की है। हालांकि, विकास शुल्क व कॉशन मनी की राशि में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। एमटेक, बीटेक, बी-आर्क व बीएचएमसीटी कोर्स के लिए अब कुल फीस 55 हजार की बजाय 60 हजार देनी होगी। इसके अलावा कॉशन मनी के 7,500 रुपए भी जमा करने होंगे, जो कोर्स समाप्ति पर वापस मिल सकेंगे। यह ट्यूशन फीस बढ़ोतरी इस साल नए प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स पर ही लागू होगी।
2012-13 से पूर्व प्रवेश ले चुके स्टूडेंट्स पर उस वर्ष की फीस ही लागू रहेगीराजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी की ओर से निर्धारित विवि विकास शुल्क कॉलेजों में अलग से वसूल करेंग.यह अंतरिम फीस वृद्धि वार्षिक है, जिसे प्रति सेमेस्टर छात्रों से वसूल किया जाएगा। इसी प्रकार एमबीए व एमसीए की ट्यूशन फीस में 3,500 रु., एम फार्मा व बी-फार्मा में 5-5 हजार, डीफार्मा में 3 हजार, डिप्लोमा एचएमसीटी में 2 हजार तथा डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्सेस में 1,500 रुपए ट्यूशन फीस बढ़ाई गई है। http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-engineering-college-students-will-have-the-additional-charge-of-31-million-3549317.html
2012-13 से पूर्व प्रवेश ले चुके स्टूडेंट्स पर उस वर्ष की फीस ही लागू रहेगीराजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी की ओर से निर्धारित विवि विकास शुल्क कॉलेजों में अलग से वसूल करेंग.यह अंतरिम फीस वृद्धि वार्षिक है, जिसे प्रति सेमेस्टर छात्रों से वसूल किया जाएगा। इसी प्रकार एमबीए व एमसीए की ट्यूशन फीस में 3,500 रु., एम फार्मा व बी-फार्मा में 5-5 हजार, डीफार्मा में 3 हजार, डिप्लोमा एचएमसीटी में 2 हजार तथा डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्सेस में 1,500 रुपए ट्यूशन फीस बढ़ाई गई है। http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-engineering-college-students-will-have-the-additional-charge-of-31-million-3549317.html