ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

अब 30 साल की उम्र तक ही कर सकेंगे एलएलबी

बीकानेर/जोधपुर.सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अब एलएलबी करने के लिए उम्र सीमा तय कर दी है। इस साल से ही एलएलबी में प्रवेश लेने अधिकतम उम्र 30 वर्ष तथा एससी-एसटी और ओबीसी के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र 35 वर्ष की तय की गई है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की तुलना में पांच वर्ष की छूट प्रदान की गई है। राज्य सरकार ने इस निर्णय को स्वीकार करते हुए सभी संबंधित कॉलेजों को इसकी सूचना भेज दी है। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में एलएलबी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है इसमें सामान्य वर्ग के वही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे जिनकी अधिक उम्र 30 वर्ष है। इससे अधिक उम्र वालों के आवेदन खारिज हो जाएंगे।एलएलबी के प्रोस्पेक्टस में भी सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम उम्र 30 और आरक्षित वर्ग के लिए 35 वर्ष का एलान किया गया है। एमजीएस विवि के परीक्षा नियंत्रक के.के.कोचर ने बताया कि लॉ कॉलेजों में बार कौंसिल ऑफ इंडिया के रूल ऑफ रेग्युलेशन लागू होते हैं।इस साल पहली बार लॉ में प्रवेश लेने के लिए उम्र तय की गई है।
सरकार की ओर से भी इस संबंध में निर्देश मिल चुके हैं इस कारण नए नियमों के आधार पर ही प्रवेश लिए जाएंगे। हालांकि अभी तक अधिकांश अभ्यर्थियों को इसकी सूचना नहीं मिली है।कई ऐसे अभ्यर्थी आवेदन लेते वक्त निराश होकर लौट रहे हैं जिनकी उम्र 30 वर्ष से अधिक हो गई है।उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व एलएलबी करने के लिए कोई उम्र तय नही थी। इस कारण तमाम लोग उम्र के किसी भी पड़ाव में एलएलबी कर रहे थे मगर अब ऐसे लोगों के लिए एलएलबी करना मुश्किल होगा।http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JOD-now-30-years-old-will-be-able-to-llb-3497634.html