जालंधर.मास्टर इन फिलॉस्फी (एमफिल) में दाखिले के लिए पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (पीटीयू) 15 जुलाई को परीक्षा लेगी। यूनिवर्सिटी की तरफ से पहली बार फिजिक्स, कैमिस्ट्री, गणित, एन्वायरनमेंट स्टडी और पत्रकारिता व जनसंचार में एमफिल करवाई जाएगी।यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार एचएस बैंस ने बताया कि साल 2012-13 के लिए रेगुलर एमफिल कोर्स होगा। क्लासें भी यूनिवर्सिटी कैंपस में ही लगेंगी। इसमें दाखिले के लिए 9 जुलाई तक आवेदन किए जा सकते हैं।
आवेदन आने के बाद 15 जुलाई को कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा ली जाएगी, जिसमें चयनित विद्यार्थी ही कोर्स में दाखिला ले सकेंगे।http://www.bhaskar.com/article/PUN-JAL-examination-for-admission-to-mphil-on-the-15th-3472659.html