सिरसा. प्रदेश में दस हजार पुलिस कर्मचारियों की शीघ्र ही भर्ती होगी, जिसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने सोमवार को यहां कहा कि प्रदेश में साइबर क्राइम पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए पुलिस कर्मचारी व अधिकारियों को साइबर ट्रेनिंग दी जाएगी। नई भर्ती में 100 उप निरीक्षक एवं इतने ही डीएसपी पदों की भर्ती होगी। सभी गैर राजपत्रित अधिकारियों को नियुक्ति के बाद प्रशिक्षण के दौरान ही साइबर प्रशिक्षण देने का प्रावधान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रदेश कानून व्यवस्था बिल्कुल दुरुस्त है और किसी भी राजनीतिक पार्टी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।http://www.bhaskar.com/article/HAR-HAR-HIS-10-thousand-police-recruitment-process-in-haryana-3535162.html
उन्होंने बताया कि प्रदेश कानून व्यवस्था बिल्कुल दुरुस्त है और किसी भी राजनीतिक पार्टी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।http://www.bhaskar.com/article/HAR-HAR-HIS-10-thousand-police-recruitment-process-in-haryana-3535162.html