ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

साढ़े तीन हजार ने दी हकृवि में प्रवेश परीक्षा

हिसार : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में बीएससी (आनर्स) एग्रीकल्चर छह वर्षीय डिग्री पाठयक्रम में दाखिले हेतु रविवार को राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई। कुलपति डॉ. केएस खोखर ने सभी परीक्षा केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उनके साथ कुलसचिव डॉ. एसएस दहिया भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि बीएससी (आनर्स) एग्रीकल्चर छह वर्षीय डिग्री पाठयक्रम की 50 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा हुई। विश्वविद्यालय को इस पाठयक्रम में दाखिले के लिए करीब 3833 उम्मीदवारों के आवेदन-पत्र प्राप्त हुए थे। मगर प्रवेश परीक्षा में 3558 उम्मीदवार शामिल हुए। इस परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय द्वारा मुख्य परिसर में नौ तथा परिसर से बाहर एक परीक्षा केंद्र बनाया गया था।
कुलसचिव डॉ. एसएस दहिया ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय की ओर से विस्तृत प्रबन्ध किए गए थे। जिनके चलते परीक्षा निर्विघ्न एवं पूर्णतया शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई। उन्होंने बताया हालांकि दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने का कोई मामला प्रकाश में नहीं आया लेकिन विश्वविद्यालय ने ऐसा प्रबंध किया है जिससे यदि ऐसा मामला कोई छूट भी गया होगा तो वह काउंसिलिंग के समय पकड़ में आ जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान प्रत्येक परीक्षार्थी की वीडियोग्राफी भी की गई।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2012-06-25&pageno=16#id=111743799671263960_8_2012-06-25