ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

रि-इवेल्यूएशन के आवेदन का समय घटेगा

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के परीक्षार्थियों को अब पुनर्मूल्यांकन के लिए ज्यादातर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। बोर्ड प्रशासन पुनर्मूल्यांकन के आवेदन करने की समय सीमा 30 दिन से घटाकर 20 दिन करने पर विचार विमर्श कर रहा है। उल्लेखनीय है कि बोर्ड द्वारा परिणाम घोषित किए जाने के बाद परीक्षार्थी एक महीने तक पुनर्मूल्यांकन करा सकते हैं, जिस वजह से इस प्रक्रिया में काफी समय लग जाता है। इससे परीक्षार्थियों को भी काफी परेशानी होती है। मान लीजिए कोई परीक्षार्थी सेकंडरी या सीनियर सेकंडरी के बाद बोर्ड में पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करता है तो बोर्ड की तय प्रक्रिया के हिसाब से उसे परिणाम जानने के लिए काफी इंतजार करना पड़ता है। यदि परीक्षार्थी ने कहीं दाखिले के लिए आवेदन किया हुआ है और वह अपना परिणाम जल्दी जानना चाहता है।बोर्ड प्रशासन के पास ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जिससे उसे परिणाम जल्दी मालूम हो सके और दाखिला लेने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आए। मगर अब बोर्ड ऐसे परीक्षार्थियों की समस्या समाधान करने जा रहा है।
इसके लिए बोर्ड पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने की समय सीमा 30 दिन से घटाकर 20 दिन करने पर विचार विमर्श कर रहा है ताकि परीक्षार्थियों को कम समय में पुनर्मूल्यांकन का रिजल्ट उपलब्ध कराया जा सके। इस मामले को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग में रखा जाएगा। उसके बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकेगा।ञ्जञ्ज बलबीर गिरधर, अधीक्षक इंचार्ज, पुनर्मूल्यांकन शाखा भास्कर ने भी उठाया था मामला -परीक्षार्थियों की इस समस्या को दैनिक भास्कर ने 12 जून के अंक में प्रमुखता से छापा था। भास्कर ने दिखाया था कि बोर्ड का पुनर्मूल्यांकन नियम परीक्षार्थियों के करियर पर भारी पड़ रहा है और इसका खामियाजा परीक्षार्थियों को अपना एक साल बर्बाद कर चुकाना पड़ रहा है। http://epaper.bhaskar.com/bhiwani/101/28062012/cph/1/