ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

सप्ताह में दो दिन होगा कंप्यूटर लैब का निरीक्षण

सिरसा : प्रदेश के तमाम उच्च व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में सप्ताह में दो दिन कंप्यूटर लैब का निरीक्षण होगा। इसके लिए निदेशालय की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा गया है। राजकीय स्कूलों में बच्चों को आधुनिक शिक्षा देने की कवायद के तहत प्रदेश के हर उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में कंप्यूटर लैब खोली गई हैं। लैब में आधुनिक सुविधाएं भी मौजूद कराई जा रही हैं
http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=9&edition=2012-06-17&pageno=5#id=1117431692109667064_9_2012-06-17