ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

बटन दबाकर जानें कहां है नौकरी

शिमला. रोजगार की तलाश में बेरोजगार एमएमएस और ऑनलाइन कंप्यूटर पर एक क्लिक रोजगार की जानकारी पा सकते हैं। प्रदेश में श्रम एवं रोजगार विभाग की ओर से जियोस्पेशल इंफॉरमेशन सिस्टम (जीआईएस) पोर्टल एवं एमएमएस जाब अलर्ट सर्विस शुरू हो गई है।शुक्रवार को इस सेवा का उद्घाटन प्रधान सचिव रोजगार पीसी कूपर ने किया। इस सेवा से बटन दबाकर रोजगार मेलों, कैंपस साक्षात्कार एवं रिक्तियों की जानकारी मिल सकेगी। श्रम एवं रोजगार विभाग के जीआईएस प्रणाली को ऐगिसेक वेबसाइट से कार्यान्वित किया जाएगा, जिसमें प्रशासनिक ढांचा, अधोसंरचना एवं रोजगार कार्यालयों की विशेष सूचना उपलब्ध होगी। इस मौके पर प्रधान सचिव श्रम एवं रोजगार पीसी कपूर कहा कि जॉब अलर्ट एसएमएस सेवा शुरू होने से प्रदेश के रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत युवाओं को रोजगार मेलों, कैंपस साक्षात्कार एवं रिक्तियों के बारे में जानकारी तुरंत उपलब्ध हो सकेगी।उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने मोबाइल नंबर को संबंधित रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत करें ताकि वे इस सेवा का लाभ उठा सके।
प्रधान सचिव ने कहा कि अर्ल एसएमएस सेवा का प्रयोग सबसे पहले 20 जून 2012 को कांगड़ा के खेल स्टेडियम धर्मशाला में आयोजित रोजगार मेले से आरंभ किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन उद्योग मंत्री किशन कपूर करेंगे। बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़, परवाणू, ऊना, पावंटा साहिब और चंडीगढ़ के औद्योगिक क्षेत्रों से 32 से अधिक निजी क्षेत्रों से रोजगार दाता अपने संगठन के लिए इस रोजगार मेले से उम्मीदवारों का चयन करेंगे। आर्यभट्ट जियो- इंफारमेटिक्स एंड स्पेस कम्यूनिकेशन सेंटर ने अपने अस्तित्व में आने के बाद 9 माह की अवधि के दौरान 18 विभागों के लिए वेब आधारित जियोस्पेशल इंफॉरमेशन सिस्टम विकसित किया है।http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-where-is-the-button-to-learn-job-3420702.html