हिसार : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 24 जून को बीएससी (आनर्स) कृषि छह वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। शुक्रवार को विवि के कुलपति डॉ. केएस खोखर ने परीक्षा के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। कुलसचिव डॉ. एसएस दहिया ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में करीब 3900 परीक्षार्थी के शामिल होने की संभावना है। यह परीक्षा केवल हिसार में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में नौ तथा परिसर से बाहर एक केंद्र होंगे। कुलसचिव ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा के दिन विश्वविद्यालय के प्रत्येक प्रवेश द्वार पर सांकेतिक सूचना उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि परीक्षा केंद्र ढूंढने में उन्हें कोई कठिनाई न हो। उन्होंने बताया परीक्षा में नकलचियों तथा दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
इसके लिए निरीक्षण दल तैनात किए जाएंगे तथा प्रत्येक उम्मीदवार की फोटोग्राफी भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में मोबाइल व इलेक्ट्रोनिक डायरी लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी। डॉ. दहिया ने बताया कि जिन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं हुए वे 23 जून (शनिवार) को सुबह 7 बजे से 1:30 बजे तक वैयक्तिक तौर पर एकेडमिक ब्रांच, फ्लैचर भवन से डुप्लीकेट एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2012-06-23&pageno=16
इसके लिए निरीक्षण दल तैनात किए जाएंगे तथा प्रत्येक उम्मीदवार की फोटोग्राफी भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में मोबाइल व इलेक्ट्रोनिक डायरी लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी। डॉ. दहिया ने बताया कि जिन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं हुए वे 23 जून (शनिवार) को सुबह 7 बजे से 1:30 बजे तक वैयक्तिक तौर पर एकेडमिक ब्रांच, फ्लैचर भवन से डुप्लीकेट एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2012-06-23&pageno=16