ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

पांच हजार से कम में लैपटॉप

मुंबई : तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश की सरकारों द्वारा छात्रों को लैपटॉप देने की घोषणा को भुनाने के लिए कंप्यूटर कंपनियों ने कमर कस ली है। इसी इरादे से ब्रिटिश कंपनी एसीआइ ने घरेलू बाजार में अब तक का सबसे सस्ता लैपटॉप पेश किया है। दस इंच के स्क्रीन वाले इस लैपटॉप की कीमत मात्र 4,999 रुपये रखी गई है। कंपनी का दावा है कि इसमें महंगे लैपटॉप की तरह सारी सुविधाएं हैं। यह विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करेगा। एसीआइ ब्रिटेन की पुरानी कंप्यूटर विशेषज्ञ कंपनियों में शुमार है। एसीआइ के लैपटॉप को भारतीय बाजार में एलायड कंप्यूटर्स इंटरनेशनल (एशिया) लिमिटेड बेचेगी। एलायड के एमडी हीरजी पटेल के मुताबिक इसे किसी दूसरे लैपटॉप से कमतर नहीं आंकना चाहिए। कम कीमत रखे जाने के बारे में उन्होंने कहा कि कंपनी ने इसे मामूली फायदे पर बेचने की योजना बनाई है।
सस्ता होने के बावजूद गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया गया है। एसीआइ ने ब्रिटेन में सस्ते गुणवत्तापूर्ण लैपटॉप बेचकर नाम कमाया है। इसी नीति का पालन भारत में भी किया जाएगा। कंपनी ने एक साल में दो लाख लैपटॉप बेचने का लक्ष्य रखा है।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2012-06-28&pageno=9