ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

मंत्री ने दिए स्कूलों से मोबाइल टावर हटाने के निर्देश


जयपुर : रेडिएशन फैलाने वाले मोबाइल टावरों को स्कूलों की छतों-परिसरों से हटाने के लिए पिछले दिनों आगे आए शिक्षा मंत्री बृजकिशोर शर्मा ने प्रमुख शिक्षा सचिव को निर्देश दे दिए हैं कि वे स्कूलों से टावर हटाने के बारे में कार्रवाई करें। अब प्रमुख सचिव के स्तर पर आदेश जारी होंगे और टावर हटाए जाएंगे।टावर हटाने से पहले विभाग शहर के सभी स्कूलों का सर्वे कर यह जानकारी जुटाएगा कि किन स्कूलों ने टावर लगा रखे हैं। विभाग की ओर से जल्द ही इस बारे में स्कूलों के प्रतिनिधियों से बात भी की जाएगी। विभागीय अधिकारी बातचीत के जरिए स्कूल संचालकों को टावरों को हटाने को कहेंगे। इसके बाद भी टावर नहीं हटाने वाले स्कूलों के खिलाफ अनुशासनात्मक और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक
उल्लेखनीय है कि मोबाइल टावरों के बारे में केन्द्र सरकार के स्तर पर गठित अंतर मंत्रालयिक कमेटी ने अपनी सिफारिशों में स्कूलों-अस्पतालों की छतों-परिसरों में टावर नहीं लगाने पर खास जोर दिया है। कमेटी ने टावर से फैलने वाले रेडिएशन को बच्चों के लिए अपेक्षाकृत ज्यादा खतरनाक माना है। जयपुर नगर निगम ने अपनी उपविधियों में भी स्कूलों में टावर नहीं लगाने की बात कही है। शिक्षा विभाग ने भी नियमों में टावर नहीं लगा होने पर ही मान्यता देने के निर्देश दिए हैं। मैंने विभाग के प्रमुख सचिव को स्कूलों से टावर हटाने के बारे में कार्रवाई करने संबंधी निर्देश दे दिए हैं। अब आगे की कार्रवाई वे करेंगे। 
बृजकिशोर शर्मा, शिक्षा मंत्री,पत्र लिखा, फिर भी नहीं हटे 
इस बारे में राजस्थान पत्रिका की ओर से 17 दिसंबर-2011 प्रथम पृष्ठ पर रेडिएशन की भट्टी में शहर शीर्षक से समाचार प्रकाशित करने के बाद से अभी तक लगातार समाचार प्रकाशित किए गए हैं। जिनमें उन स्कूलों की तस्वीरें भी प्रकाशित की गई हैं, जहां टावर लगे हैं। शहर के कुछ स्कूल संचालक तो आगे बढ़कर टावर हटाने को तैयार भी हैं। उन्होंने इस बारे में मोबाइल कम्पनियों को लिखा भी है, लेकिन अब तक किसी स्कूल से टावर नहीं हट सके हैं।