फतेहाबाद : शिक्षा विभाग ने प्रयोगशाला सहायकों को पदोन्नति का तोहफा देने की योजना तैयार की है। प्रयोगशाला के सहायकों को पदोन्नत कर क्लर्क बनाया जाएगा। विद्यालय शिक्षा निदेशक ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया है कि वे अपने-अपने जिले में कार्यरत प्रयोगशाला सहायकों से लिपिक के पद पर पदोन्नति के लिए केस मुख्यालय को भेजें। इस मामले में 9 सितंबर 2010 को जारी की गई प्रयोगशाला सहायकों की वरिष्ठता सूची के अनुसार जिले से संबंधित प्रयोगशाला सहायक से लिपिक के पद पर पदोन्नति मामले निदेशालय को भेजें। वरिष्ठ अधीक्षक वेदप्रकाश ने कहा कि फतेहाबाद में सात प्रयोगशाला सहायक कार्यरत हैं।
जिनकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। निदेशालय के निर्देशानुसार समय पर उन्हें प्रयोगशाला सहायक से लिपिक के पद पर पदोन्नत मामले के बारे में रिपोर्ट भेज दी जाएगी।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2012-06-21&pageno=4
जिनकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। निदेशालय के निर्देशानुसार समय पर उन्हें प्रयोगशाला सहायक से लिपिक के पद पर पदोन्नत मामले के बारे में रिपोर्ट भेज दी जाएगी।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2012-06-21&pageno=4