पटना। राज्य सरकार ने पटना स्थित जेपी नारायण अखिल भारतीय आयु र्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पढ़ाई शुरू करने की इजाजत केंद्र सरकार से मांगी है। स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद को इस संबंध में पत्र भेजा गया है। उन्होंने बताया कि राज्य में डॉक्टरों की कमी से केन्द्र को पहले ही वाकिफ कराया जा चुका है। इस दिशा में राज्य की यह नई पहल है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने केन्द्र को पटना अगस्त से एम्स में 100 सीटों पर नामांकन के लिए अनुमति मांगी है।उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री से इस बाबत अनुरोध किया गया है। अश्विनी चौबे ने बताया कि पटना एम्स बनकर तैयार हो चुका है।
एम्स को तत्काल प्रभावी बनाने के लिए 300 शय्या वाले गुरुगोविंद सिंह अस्पताल पटना सिटी को एम्स के साथ संबद्ध किया गया है।http://www.bhaskar.com/article/BIH-aiims-studies-sought-permission-from-center-3455880.html
एम्स को तत्काल प्रभावी बनाने के लिए 300 शय्या वाले गुरुगोविंद सिंह अस्पताल पटना सिटी को एम्स के साथ संबद्ध किया गया है।http://www.bhaskar.com/article/BIH-aiims-studies-sought-permission-from-center-3455880.html