ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

शिक्षक भर्ती का मेला, तैयारी में जुटेंगे अभ्यर्थी

सीकर.शिक्षक बनने का सुनहरा मौका तलाश रहे युवा पूरी तैयारी के साथ जुट जाएं। आने वाले महीने इस सपने को पूरा करने के लिए बड़ा मौका लेकर आ रहे हैं। करीब 40 हजार शिक्षक भर्तियां सितंबर तक होगी। शिक्षक भर्ती के लिए शेखावाटी के करीब दो लाख स्टूडेंट्स जोर-शोर के साथ तैयारी में जुटेंगे। इस बीच कई निजी स्कूलों के सामने भी बड़ी मुसीबत इस तौर पर सामने आएगी कि उनके शिक्षक इन परीक्षाओं की तैयारी में लगेंगे। दूसरे जिलों से तैयारी के लिए पहुंचने वाले युवाओं की भीड़ भी एक बार फिर जुटेंगी। अन्य जिलों से करीब 20 हजार विद्यार्थी यहां आने की संभावना है।आरपीएससी की ओर से जुलाई में 17 हजार पदों के लिए ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती होगी। इसके बाद तीन हजार पदों के लिए स्कूल व्याख्याता के लिए भी भर्ती परीक्षा आयोजित होगी। इससे पहले आरटेट के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ शेखावाटी में उमड़ेगी।
एक अनुमान के अनुसार, 60 हजार अभ्यर्थी शेखावाटी से शामिल होंगे। इसकी मोटी वजह है कि ज्यादातर अभ्यर्थी प्रतिशत बढ़ाने और बीएड धारी दोबारा शामिल होंगे। सितंबर में ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा दोबारा होनी है। इस बार 23 हजार पदों के लिए भर्ती होगी।
http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-teacher-recruitment-fair-in-the-coming-months-in-preparation-jutenge-candidate-3402577.html