शिमला. प्रदेश सरकार ने पीटीए शिक्षकों का वेतन बढ़ाने का निर्णय लिया है। इससे सरकार पर सालाना करीब 20 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। पीटीए शिक्षकों को यह बढ़ा हुआ वेतन पहली अप्रैल, 2012 से मिलेगा। इससे पीटीए पर लगे कॉलेज काडर के असिस्टेंट प्रोफेसर, स्कूल लेक्चरर, डीपीई, टीजीटी और सीएंडवी श्रेणी के शिक्षकों को लाभ होगा। प्रदेश सरकार के इस निर्णय से करीब 6421 शिक्षकों को लाभ होगा। इसमें करीब 101 कॉलेज कैडर असिस्टेंट प्रोफेसर, 2200 स्कूल लेक्चरर और 2020 सीएंडवी शिक्षक शामिल है।
बजट सत्र में की थी घोषणा-मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बजट सत्र के दौरान पीटीए शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने पीटीए शिक्षकों के लिए नीति बनाने की बात भी कही थी। यह पहला मौका है, जब वर्तमान सरकार ने पीटीए शिक्षकों के प्रति नरम रवैया अपनाते हुए इस तरह का निर्णय लिया है।
भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही पीटीए शिक्षकों को प्रति नकारात्मक रवैया अपनाया था। बाद में पीटीए शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। इसे देखते हुए सरकार मजबूरन शिक्षकों के आंदोलन के आगे झुकी। पीटीए शिक्षकों के इस आंदोलन को जहां विपक्षी कांग्रेस ने पूरा समर्थन दिया, वहीं सर्व कर्मचारी महासंघ के अलावा हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ मनकोटिया गुट ने भी अपना समर्थन दिया था।http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-pta-teachers-pay-raise-a-wave-of-pleasure-run-3371599.html
बजट सत्र में की थी घोषणा-मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बजट सत्र के दौरान पीटीए शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने पीटीए शिक्षकों के लिए नीति बनाने की बात भी कही थी। यह पहला मौका है, जब वर्तमान सरकार ने पीटीए शिक्षकों के प्रति नरम रवैया अपनाते हुए इस तरह का निर्णय लिया है।
भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही पीटीए शिक्षकों को प्रति नकारात्मक रवैया अपनाया था। बाद में पीटीए शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। इसे देखते हुए सरकार मजबूरन शिक्षकों के आंदोलन के आगे झुकी। पीटीए शिक्षकों के इस आंदोलन को जहां विपक्षी कांग्रेस ने पूरा समर्थन दिया, वहीं सर्व कर्मचारी महासंघ के अलावा हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ मनकोटिया गुट ने भी अपना समर्थन दिया था।http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-pta-teachers-pay-raise-a-wave-of-pleasure-run-3371599.html