फतेहाबाद : शिक्षा विभाग ने प्रदेश भर के राजकीय मिडिल विद्यालयों में मुख्याध्यापक की नियुक्ति पूरी तरह पदोन्नति के जरिए करने योजना तैयार कर ली है। इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए शिक्षा विभाग ने 5548 मुख्याध्यापक लगाए जाने के लिए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों से 10 जून तक केस भेजने के निर्देश दिए हैं। निदेशालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में संरचना किए गए 5548 मुख्य अध्यापक के पद को भरा जाना है। इन पदों को मास्टर और भाषाई अध्यापक को पदोन्नत करके भरा जाएगा। इसके तहत हिंदी, पंजाबी और संस्कृत भाषा के अध्यापक को पदोन्नत किया जाएगा। निदेशालय द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार 85 प्रतिशत पद ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर से भरे जाएंगे। जबकि 7-7 प्रतिशत संस्कृत और हिंदी अध्यापकों में से और एक प्रतिशत पंजाबी अध्यापकों से पदोन्नत कर उन्हें मिडिल हेड बनाया जाएगा। इसके अलावा निदेशालय ने शिक्षकों के लिए शैक्षणिक योग्यता भी निर्धारित की है। इसमें शिक्षक कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बीए या बीएससी होना चाहिए साथ ही बीएड की डिग्री भी होनी चाहिए।
शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक पांच वर्ष की नियमित सेवा पूर्ण करने वाला भी हो। स्कूल होगा आत्मनिर्भर : ग्रोवर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आशा ग्रोवर ने कहा कि जिले में कई मिडिल स्कूलों की डीडी पावर बीईओ को दी हुई थी। जिस कारण स्कूलों में कार्य को समय पर करने में कुछ दिक्कतें आ रही थी। अब निदेशालय द्वारा लिए गए निर्णय से मिडिल स्कूलों को हेड मिल जाएंगे। इससे स्कूली कार्य आसानी से और जल्द हो पाएंगे।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2012-06-06&pageno=9
शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक पांच वर्ष की नियमित सेवा पूर्ण करने वाला भी हो। स्कूल होगा आत्मनिर्भर : ग्रोवर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आशा ग्रोवर ने कहा कि जिले में कई मिडिल स्कूलों की डीडी पावर बीईओ को दी हुई थी। जिस कारण स्कूलों में कार्य को समय पर करने में कुछ दिक्कतें आ रही थी। अब निदेशालय द्वारा लिए गए निर्णय से मिडिल स्कूलों को हेड मिल जाएंगे। इससे स्कूली कार्य आसानी से और जल्द हो पाएंगे।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2012-06-06&pageno=9