ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

डीयू : सीटें 54 हजार, आवेदन 1.71 लाख

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला आवेदन के अंतिम दिन छात्र और अभिभावकों की खासी भीड़ उमड़ी। छात्रों की भीड़ और छात्रों द्वारा प्रदर्शन को देखते हुए डीयू प्रशासन ने कॉलेज काउंटरों पर दोपहर देर तक आवेदन फार्म स्वीकार करने की अनुमति दी। डीयू की 54 हजार सीटों पर इस वर्ष कुल 1,71,018 आवेदन आए हैं। आखिरी दिन 15 हजार फार्म बिके और 22,868 दाखिला आवेदन फार्म जमा हुए। इनमें से 7318 आवेदन ऑन लाइन प्राप्त हुए हैं। डीयू के डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. जे.एम. खुराना ने बताया कि सोमवार को बाहरी राज्यों से भी कुछ छात्रों ने डाक द्वारा दाखिला आवेदन फार्म भेजे हैं। अगर कोई छात्र अब डाक से फार्म भेजेगा तो उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। पहली कट ऑफ लिस्ट 26 जून को डीयू की वेबसाइट और मीडिया में जारी की जाएगी। उसी दिन से कॉलेजों में दाखिला फीस जमा होगी।
जिन छात्रों का नंबर कॉलेज कट ऑफ लिस्ट में आता है वह कॉलेज की वेबसाइट या यूनिवसिर्टी बुलेटिन के प्रोस्पैक्ट्स में दाखिले के लिए अतिरिक्त योग्यता पैमाने को ध्यान से पढे़ं। कई बार छात्र जल्दबाजी में कॉलेज पहुंच जाते हैं और वहां से उन्हें निराश लौटना पड़ता है। इसलिए कॉलेज कोर्स में दाखिले के लिए दिए गए अतिरिक्त योग्यता पैमाने पर खरा उतरना जरूरी है। अक्सर कुछ कोर्स में दाखिले के लिए कॉलेज अंग्रेजी और गणित विषय में 60 फीसद अंक या फिर दोनों विषयों का पढ़ा होने का मानदंड निर्धारित करते हैं। जिन्हें पूरा करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि दाखिला फार्म की स्कैनिंग शुरू हो गई है। आवेदनकर्ता छात्रों का डाटा तैयार कर, इसे कॉलेजों के पास भेजा जाएगा। कॉलेज दाखिला देते समय इस डाटा से यह जांच सकेंगे कि छात्र ने केंद्रीकृत दाखिला आवेदन प्रक्रिया के तहत आवेदन किया है या नहीं। साथ ही यह भी जांच सकेंगे कि 95, 96 या 99 फीसद अंक प्राप्त करने वाले कितने छात्रों ने दाखिले के लिए आवेदन किया है। इससे कट ऑफ लिस्ट तैयार करने में कॉलेजों को सहूलियत होगी।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=49&edition=2012-06-19&pageno=2