भिवानी : प्रदेश के साढ़े तीन हजार पीटीआई को बकाया 44 महीने का एरियर भी मिलेगा। हाईकोर्ट ने सरकार को तीन महीने के अंदर एरियर का भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट के निर्णय से पीटीआई खासे खुश नजर आए। इससे पहले पीटीआई ने पे ग्रेड बढ़ाने के लिए भी आंदोलन किया था बकाया एरियर के लिए पिछले करीब चार साल से प्रदेश के पीटीआई कोर्ट के चक्कर काट रहे थे। आखिरकार पीटीआई को सफलता मिली और अब बकाया 44 महीने का एरियर भी आगामी तीन महीने के अंदर मिलने की उम्मीद है। पीटीआई को शुरू से ही पे ग्रेड व एरियर के लिए आंदोलन की राह अपनानी पड़ रही है। छठे वेतनमान को लागू करने के समय पीटीआई को 3200 पे ग्रेड दिया गया। जिसके विरोध में सड़क पर उतरते हुए शारीरिक शिक्षकों ने भूख हड़ताल व आमरण अनशन शुरू किया। अनशन के 25वें दिन मुख्यमंत्री ने पीटीआई से बातचीत की तथा पे ग्रेड 3200 से बढ़ाकर 4200 कर दिया गया। बातचीत के दिन से नया पे ग्रेड एक सितंबर 2009 से देने की घोषणा की गई। पिछला एरियर नहीं मिलने पर शिक्षकों ने फिर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
|
कोर्ट ने 20 अगस्त 2009 में आदेश जारी किए कि एरियर एक सितंबर 2009 से देने के निर्देश दिए थे। अब पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने पहले के आदेशों को निरस्त कर सभी पीटीआई को एक जनवरी 2006 से एक सितंबर 2009 तक पिछले 44 महीने का एरियर देने के निर्देश जारी किए हैं। जारी आदेशों के तहत तीन महीने के अंदर बकाया एरियर का भुगतान करना होगा। उस समय करीब साढ़े तीन हजार पीटीआई कार्यरत थे, जिन्हें 44 महीने का एरियर मिलेगा। एक अनुमान के अनुसार प्रत्येक पीटीआई का इन 44 महीनों का एरियर करीब 50 हजार रुपये बनता है। कोर्ट के निर्णय से पीटीआई में खुशी की लहर दौड़ गई। तीन महीने में भुगतान के दिए गए हैं आदेश - हाई कोर्ट ने बकाया 44 महीनों का एरियर देने के आदेश दिए हैं। बकाया एरियर का भुगतान तीन महीने के अंदर करने के आदेश दिए गए हैं। यानी आगामी आठ सितंबर 2012 तक सभी पीटीआई को बकाया एरियर मिलने की उम्मीद है। यह पीटीआई के आंदोलन की जीत है।ञ्जञ्ज राजेश ढांडा, जिला अध्यक्ष शारीरिक शिक्षक संघ http://epaper.bhaskar.com/bhiwani/101/28062012/cph/1/ |
ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें
पीटीआई को मिलेगा 44 महीने का एरियर
Labels:
Educational News