पानीपत: प्रदेशभर के करीब 41 हजार परीक्षार्थियों ने रविवार को राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) में भाग लिया। इनमें से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में अंतर्गत 63 केंद्रों पर 16502 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। कुवि परीक्षा नियंत्रक एवं नेट की परीक्षा के कोर्डिनेटर डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण रही। उधर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के अंतर्गत 60 परीक्षा केंद्रों पर 25 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस परीक्षा के संचालन मदवि के कंडक्ट ब्रांच के विशेष कार्य अधिकारी वीपी नांदल ने किया।
इस दौरान रोहतक में पूरा दिन जाम की स्थिति बनी रही। परीक्षार्थियों को केंद्र तक पहुंचने को मशक्कत करनी पड़ी।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2012-06-25&pageno=3
इस दौरान रोहतक में पूरा दिन जाम की स्थिति बनी रही। परीक्षार्थियों को केंद्र तक पहुंचने को मशक्कत करनी पड़ी।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2012-06-25&pageno=3