ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

शिक्षक भर्ती : द्वितीय लेवल के प्रवेश-पत्र अपलोड

जयपुर.तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की परीक्षा के लिए द्वितीय लेवल के प्रवेश-पत्र अपलोड कर दिए गए हैं, जबकि प्रथम लेवल के प्रवेश-पत्र हाईकोर्ट के फैसले के बाद अपलोड किए जाएंगे। हाईकोर्ट की खंडपीठ में शुक्रवार को पंचायतीराज विभाग की याचिका पर सुनवाई होनी है। पंचायती राज विभाग आयुक्त अपर्णा अरोड़ा के अनुसार गुरुवार शाम साढ़े छह बजे तक द्वितीय लेवल के 15,000 प्रवेश पत्र डाउन लोड किए गए।
http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JAI-teacher-recruitment-the-second-level-entry-cards-uploads-3314799.html