जयपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बारहवीं विज्ञान वर्ग का मंगलवार को घोषित परीक्षा परिणाम 75.75 फीसदी रहा। पदमपुर के विक्रांत शर्मा ने 96.80 फीसदी अंक प्राप्त कर मेरिट में प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया। गुढ़ागौडज़ी झुंझुनूं की सरिता स्वामी ने 95.80 अंक प्राप्त कर दूसरा और तारा नगर चूरू के रोहिताश कुमार ने 95.60 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।राज्यभर से परीक्षा में कुल 144181 इतने परीक्षार्थी बैठे थे। इसमें से 109218 पास हुए। छात्राओं का परिणाम 82.29 फीसदी रहा और छात्रों का परिणाम 73.72 फीसदी रहा। मेरिट में पहले दस स्थानों पर 21 विद्यार्थियों ने कब्जा जमाया.
नई दिल्ली गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) में इस बार एडमिशन के दौरान काउंसलिंग से पहले ही दस्तावेजों की जांच की जाएगी। इसके बाद योग्य उम्मीदवारों को ही अगले चरण में भेजेगा। कुलपति प्रो डीके बंधोपाध्याय ने कहा है कि इससे काउंसलिंग में सफल होने के बाद फर्जी दस्तावेजों के सहारे कोई भी दाखिला नहीं ले सकेगा। इसके साथ ही हर साल की तरह गड़बड़ी पकड़ने के बाद छात्रों को बाहर निकाले जाने पर सीट खाली होने की समस्या भी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि काउंसलिंग में दस्तावेजों की जांच और सीटों के आवंटन के लिए अलग-अलग शेड्यूल तैयार किए जाएंगे। दरअसल, काउंसलिंग में सीटों के आवंटन और दस्तावेजों की जांच एक साथ करने की प्रक्रिया सुबह से लेकर देर रात तक चलती थी, जिससे विद्यार्थियों के साथ काउंसलिंग में आने वाले उनके अभिभावकों को खासी दिक्कत होती थी, जिस कारण ऐसा किया गया है। विश्वविद्यालय द्वारा पहले चरण में एमबीए की काउंसलिंग की जाएगी।
विश्वविद्यालय में मंगलवार को पहली बार नए तरीके से काउंसलिंग का पहला चरण शुरू होगा। इसके तहत प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार के बाद सीटों के आवंटन से पहले विद्यार्थियों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी। काउंसलिंग का नया फॉर्मूला सभी पाठ्यक्रमों के दाखिलों में लागू होगा। विश्वविद्यालय के एमबीए पाठ्यक्रम में करीब 1200 सीटों के लिए कुल 6740 दावेदार हैं। काउंसलिंग के पहले चरण में विश्वविद्यालय द्वारा मंगलवार से लेकर 21 मई तक दस्तावेजों की जांच की जाएगी। सबसे पहले एससी-एसटी, विकलांग व डिफेंस कैटेगरी के विद्यार्थियों के दस्तावेजों की जांच होगी। दिल्ली और बाहर के सामान्य कोटे के विद्यार्थियों के दस्तावेजों की जांच का अलग से शेड्यूल जारी किया जाएगा। विश्वविद्यालय इसका शेड्यूल 16 मई को घोषित करेगा।http://www.bhaskar.com/state/