निहालसिंह वाला (मोगा). अध्यापकों की रिटायरमेंट के बाद सरकारी स्कूलों में बड़े स्तर पर पोस्टें खाली हो रही हैं। खाली पदों को भरने के लिए टीचर भर्ती बोर्ड का गठन किया जा रहा है। यह बोर्ड अध्यापकों की भर्ती के लिए नियमावली तय कर खाली पदों को भरने की पहलकदमी करेगा। यह खुलासा शिक्षा मंत्री सिकंदर सिंह मलूका ने किया। मलूका निहालसिंह वाला विधानसभा क्षेत्र में स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल नया माछीके में पूर्व सरपंच जत्थेदार अवतार सिंह के भाई गुरदयाल सिंह की याद में बनाए गए नए ब्लॉक का उद्घाटन करने पहुंचे थे।
पंचायतें रखेंगी टीचरों पर निगरानी
मलूका ने पंजाब की सभी पंचायतों से अपने गांव के स्कूल के टीचर पर निगरानी रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जो अध्यापक स्कूल में समय पर नहीं आता या फिर बच्चों को सही ढंग से नहीं पढ़ाता है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।http://www.bhaskar.com/article/PUN-LUD-large-scale-retirement-3329204.html
पंचायतें रखेंगी टीचरों पर निगरानी
मलूका ने पंजाब की सभी पंचायतों से अपने गांव के स्कूल के टीचर पर निगरानी रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जो अध्यापक स्कूल में समय पर नहीं आता या फिर बच्चों को सही ढंग से नहीं पढ़ाता है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।http://www.bhaskar.com/article/PUN-LUD-large-scale-retirement-3329204.html