नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की मार्च, 2012 में संपन्न हुई दसवीं की परीक्षा के नतीजे 24 मई को शाम चार बजे जारी किए जाएंगे। 21 मई की देर रात चेन्नई क्षेत्र के दसवीं के नतीजे घोषित करने के बाद मंगलवार को बोर्ड ने दिल्ली सहित देशभर में दसवीं के नतीजे जारी करने की घोषणा कर दी है। ऑनलाइन, टेलीफोन, एसएमएस व आईवीआरएस सुविधा के जरिए अपने नतीजे पाए जा सकेंगे। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक एमसी शर्मा के अनुसार स्कूल अपने स्कूल कोड व स्कूल ईमेल आईडी के माध्यम से नतीजे हासिल कर सकते हैं। बोर्ड अध्यक्ष विनीत जोशी ने कहा है कि दसवीं के नतीजे घोषित होने के दो दिन के भीतर ही बारहवीं के परिणाम भी जारी कर दिए जाएंगे।
गौरतलब है कि समग्र सतत मूल्यांकन (सीसीई) प्रणाली के लागू होने के चलते इस बार दसवीं में 6.85 लाख परीक्षार्थियों ने स्कूल आधारित परीक्षा का चुनाव किया था, जबकि दसवीं बोर्ड की वैकल्पिक परीक्षा में 4.94 लाख ही शामिल हुए थे।http://www.bhaskar.com/article/DEL-cbse-declared-the-10th-result-yestarday-3306222.html
गौरतलब है कि समग्र सतत मूल्यांकन (सीसीई) प्रणाली के लागू होने के चलते इस बार दसवीं में 6.85 लाख परीक्षार्थियों ने स्कूल आधारित परीक्षा का चुनाव किया था, जबकि दसवीं बोर्ड की वैकल्पिक परीक्षा में 4.94 लाख ही शामिल हुए थे।http://www.bhaskar.com/article/DEL-cbse-declared-the-10th-result-yestarday-3306222.html