ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

ग्रेड ने किया रिजल्ट मालामाल

हिसार : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा बृहस्पतिवार को घोषित किए गए दसवीं के परीक्षा परिणाम में जिले के 200 से अधिक बच्चों ने ए वन ग्रेड प्राप्त किया है। इनमें करीब 70 से अधिक बच्चों ने 9.8 से लेकर 10 सीजीपीए प्राप्त किया है। जिले के दस केंद्रों पर हुई दसवीं की परीक्षा में लगभग तीन हजार बच्चों ने परीक्षाएं थी दी। छोटू राम कालोनी के हिमांशु एन सिंह ने 10 सीजीपीए ग्रेड हासिल किया। कृष्ण प्रणामी स्कूल के शुभम ने 10 सीजीपीए, साहिल ने 9.8 सीजीपीए, मनीषा ने 9.6 सीजीपीए प्राप्त किया। सेक्टर 14 स्थित आईडी डीएवी स्कूल का परीक्षा परिणाम अच्छा रहा। प्रधानाचार्या सुनीता बहल ने बताया कि स्कूल के 25 बच्चों ने ए वन ग्रेड हासिल किया है। इनमें सुमन्यु, रमन, आरजु, जतिन, अमित राठी, गौरव व मनीषा ने 10 सीजीपीए, अनुभूति झा, ममता, मोनिका व रेणु ने 9.8 सीजीपीए प्राप्त किया। सेक्टर 15 स्थित सेंट सोफिया स्कूल की प्राचार्य वर्षा राणा ने बताया कि छात्र रवींद्र ने ग्रेड 9.8 लेक र प्रथम, सान्या, मोनिका व सुमित सांगवान ने द्वितीय, गुरदीप, विभावना व टीना ने तृतीय स्थान हासिल कि या। न्यू लाहौरिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कुल 144 बच्चों में से पारुल, कनिका गोयल, मानसी सैनी, शिवम मिश्रल, शुभम असीजा, वीनस बंसल, अंकित जैन, दीक्षा सैनी ने 10 सीजीपीए हासिल किया। इसके अलावा 49 विद्यार्थियों ने ए1 तथा 31 विद्यार्थियों ने ए 2 ग्रेड हासिल किए।
इसके अलावा अन्य बच्चों ने भी बेहतर ग्रेड हासिल किया। अर्बन एस्टेट स्थित न्यू यशोदा पब्लिक स्कूल का परिणाम भी बेहतर रहा। इसमें सात बच्चों ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया। 15 बच्चों ने ए वन ग्रेड प्राप्त किया। दिल्ली रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रज्ज्वल, राशी गर्ग, अजय चहल, अकांशा, वसुधा, सक्षम, पारूल मित्तल, दीक्षा मलिक, अंशुल सैनी, अभिनव गर्ग ने 10 सीजीपीए हासिल किया। तोशाम रोड स्थित होली एंजल स्कूल के प्राचार्य निहाल सिंह सहरावत ने बताया कि स्कूल के विद्यार्थी उदीता गोयल, सरयु, अदिति जावडी, प्रतीक भुटानी, इशान, रूबल सिहाग, सेरनिक कुमार ने 10 सीजीपीए हासिल किया। अन्य स्कूलों के बच्चों ने भी बेहतर अंक के साथ परीक्षा पास की।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2012-05-25&pageno=13