ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित


अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग ने उप निरीक्षक पुलिस संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, 2010 के फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में अस्थायी रूप से सफल घोषित अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित कर दिया है। इसके लिए लिखित परीक्षा 25 मई 2011 को आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा में अस्थाई रूप से सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट) जो महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय, राजस्थान जयपुर द्वारा आयोजित की गई थी। आरपीएससी सचिव डॉ. केके पाठक के मुताबिक अस्थाई रूप से सफल घोषित अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन पत्र वेबसाइट से प्राप्त कर उसे पूर्ण रूप से भरकर मय समस्त शैक्षणिक, जाति एवं अन्य वांछित प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रति 21 मई शाम 6 बजे तक आवश्यक रूप से आयोग कार्यालय में जमा करवाने होंगे। उक्त परीक्षा हेतु सेवा प्राथमिकता क्रम साक्षात्कार के दौरान भरवाए जाएंगे। आयोग द्वारा आवेदकों की पात्रता की जांच विज्ञापन की शर्तो के अनुसार किए जाने पर पात्र पाए गए अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जायेगा।
आयोग ने 2 हजार 64 अभ्यर्थियों को अस्थायी रूप से पात्र घोषित किया है।राजस्थान लोक सेवा आयोग ने एसआई पुलिस भर्ती परीक्षा 2010 के फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में अस्थायी रूप से उत्तीर्ण घोषित किए गए अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग ने 2064 अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित किया है। रोल नंबर 112314 का परिणाम हाईकोर्ट के आदेशानुसार रोका गया हैhttp://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-recruitment-of-sub-inspector-exam-click-here-to-see-the-results-3211111.html