ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

कई वर्गो में पद नहीं फिर भी कर दिए शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन

सीकर. प्रदेशभर में जिला परिषद के माध्यम से होने वाली थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए सैकड़ों अभ्यर्थियों ने बिना पद देखे ही आवेदन कर दिए। कई जिले ऐसे हैं जिनमें द्वितीय स्तर शिक्षक का एक भी पद नहीं है लेकिन अभ्यर्थियों ने तीन से ढाई सौ तक आवेदन कर दिए। इनमें ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा है जिन्होंने एक से अधिक आवेदन किए हैं। अभ्यर्थियों ने बांसवाड़ा जिले के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग के द्वितीय स्तर पर 282 तथा विशेष पिछड़ा वर्ग के लिए 48 आवेदन भरें है।जबकि इन दोनों वर्ग में वहां एक भी पद नहीं है। कुछ ऐसी स्थिति डूंगरपुर और झुंझुनूं जिले की है। झुंझुनूं के लिए विशेष पिछड़ा वर्ग से पांच, अनुसूचित जाति से 22 व अनुसूचित जनजाति से तीन अभ्यर्थियों ने आवेदन भरे। इसी तरह डूंगरपुर जिले के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग से 27, विशेष पिछड़ा वर्ग से पांच, अनुसूचित जाति से सात व अनुसूचित जनजाति वर्ग से नौ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। जबकि इन जिलों में द्वितीय स्तर के शिक्षक के लिए कोई पद नहीं है।
एक ही जगह परीक्षा देने की सुविधा में भर दिए आवेदन
बीएड व आरटेट पास अभ्यर्थियों ने एक ही जिले से फर्स्ट और सैकंड लेवल की परीक्षा देने के लिए फार्म भर दिए। जबकि इनमें से कई जिलों में प्रथम स्तर के पद है लेकिन द्वितीय स्तर के नहीं। अभ्यर्थियों ने प्रथम स्तर के साथ द्वितीय स्तर के लिए भी उसी जिले में आवेदन कर दिया। जबकि वहां पद नहीं है।http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-in-many-categories-as-teacher-recruitment-has-not-yet-applied-for-3301033.html?LHS-