ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

यूजीसी नेट परीक्षा देने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी!


नई दिल्ली. नेट परीक्षा के लिए उमड़ी ऑनलाइन आवेदकों की भीड़ के कारण बीते सालों की तरह एक बार फिर यूजीसी की वेबसाइट ठप हो चली है।परेशानी इस कदर विकराल रूप ले चुकी है कि यूजीसी ने एक बार फिर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि दो दिन के लिए बढ़ा दी है। अब छात्र 2 के बजाय 4 मई तक ऑनलाइन और 9 के बजाय 10 मई तक आवेदन की पेपर कॉपी संबंधित केन्द्र पर जमा करा सकते हैं। यूजीसी ने साफ किया कि बढ़े दो दिन का लाभ उन्हीं छात्रों को मिलेगा जो अपना आवेदन शुल्क 2 मई तक जमा करा चुके होंगे। इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन के बाद अनिवार्य प्रक्रिया के तहत छात्रों को आवेदन की पेपर कॉपी जमा कराने के लिए अब 9 के बजाय 10 मई तक का समय दे दिया गया है।बता दें कि सोमवार को ही छात्रों की ओर से एआईएसएफ का एक प्रतिनिधिमंडल यूजीसी चेयरमैन प्रो.वेदप्रकाश से मिला था।
प्रतिनिधिमंडल ने मांग की थी आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिन तक बढ़ाई जाए।http://www.bhaskar.com/article/DEL-ugc-net-exam-for-those-who-the-good-news-3199852.html