अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकंडरी विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम मंगलवार दोपहर 1:15 बजे घोषित होगा। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुभाष गर्ग ने यह जानकारी दी। परीक्षा में 1 लाख 44 हजार 181 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे। बोर्ड सचिव मिरजूराम शर्मा ने बताया कि विज्ञान वर्ग में इस वर्ष 1 लाख 45 हजार 600 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। इसमें से 1 लाख 44 हजार 181 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। यह परिणाम राष्ट्रीय सूचना विज्ञान की वेबसाइट पर भी जाना जा सकेगा।
परीक्षा परिणाम की जानकारी एसएमएस के माध्यम से मोबाइल पर भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। विस्तृत जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-announced-today-the-results-of-senior-secondary-science-classes-3266892.html
परीक्षा परिणाम की जानकारी एसएमएस के माध्यम से मोबाइल पर भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। विस्तृत जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-announced-today-the-results-of-senior-secondary-science-classes-3266892.html