जयपुर.सहकारिता विभाग ने सहकारी बैंकों में विभिन्न पदों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के निर्धारण के साथ सीधी भर्ती से पद भरने की प्रक्रिया जारी की है। सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार निरंजन आर्य ने बताया कि राजस्थान राज्य सहकारी बैंक, राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक और केंद्रीय सहकारी बैंकों में प्रबंधक और बैंकिंग सहायक के लिए स्नातक, व सहायक कर्मचारी के लिए 10वीं पास अनिवार्य होगा।
अपेक्स बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक पद के लिए एमबीए या स्नातक के साथ 2 वर्ष का पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस मेनेजमेंट की योग्यता तय की है।
राइसम को भर्ती के लिए नोडल एजेंसी बनाया गया है।http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JAI-fixed-positions-in-the-selection-process-for-recruitment-of-co-operative-banks-3283717.html
अपेक्स बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक पद के लिए एमबीए या स्नातक के साथ 2 वर्ष का पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस मेनेजमेंट की योग्यता तय की है।
राइसम को भर्ती के लिए नोडल एजेंसी बनाया गया है।http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JAI-fixed-positions-in-the-selection-process-for-recruitment-of-co-operative-banks-3283717.html