अजमेर.पटवारी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा 2011 के जिलावार संशोधित परिणाम जारी होना शुरू हो गए हैं। शुक्रवार को शाम पहला परिणाम प्रतापगढ़ जिले से जारी हुआ है, रात तक कुछ और जिलों से परिणाम घोषित होने की सूचना है। सभी जिलों के परिणाम सोमवार 7 मई तक जारी होने की उम्मीद है। राजस्व मंडल ने अधिकारिक रूप से परीक्षा परिणाम जारी किए जाने की घोषणा नहीं की है। वहीं राजस्व मंडल अध्यक्ष मीनाक्षी हूजा का कहना है कि जिलावार घोषणा के लिए पहले ही संबंधित जिलों के प्रतिनिधियों को परीक्षा परिणाम सौंपा जा चुका हैं। परिणाम की गहनता से जांच कर जारी करने की जिम्मेदारी जिला कलेक्टरों की है। मंडल प्रशासन ने संभागीय आयुक्तों को निगरानी के निर्देश भी जारी किए हैं।देर शाम सबसे पहले प्रतापगढ़ से परीक्षा परिणाम संबंधित जिले की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया। करौली, डूंगरपुर और जैसलमेर के परिणाम भी जारी कर दिए गए। मंडल सूत्रों के अनुसार 7 मई तक समस्त परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे और 16 मई से चयनित अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच शुरू हो जाएगी। इसके बाद उनकी नौ माह की ट्रेनिंग होगी। पूर्व में राजस्व मंडल प्रशासन ने 24 नवंबर को परीक्षा परिणाम जारी किया था।
इसके बाद परीक्षा में आए प्रश्नों और आंसर की को लेकर विवाद खड़ा हो गया।कई प्रश्नों के जवाब ‘आंसर की’ में गलत बताए गए थे। राजस्व मंडल में शिकायतों का सिलसिला शुरू हुआ और साथ ही कुछ अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में भी रिट दायर कर दी। हाईकोर्ट के आदेशानुसार राजस्व मंडल ने एक विशेषज्ञ समिति गठित की जिसने विवादित प्रश्नों व ‘आंसर की’ की जांच कर नई संशोधित ‘आंसर की’ जारी की। संशोधित ‘आंसर की’ के आधार पर राजस्व मंडल ने नए सिरे से परीक्षा परिणाम तैयार कर जिलावार जारी करने के लिए जिला प्रतिनिधियों को सौंप दिया। अब जिलावार संशोधित परिणाम जारी किए जा रहे हैं।http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-patwari-examination-results-continue-to-be-revised-up-3216574.html