जयपुर.पीडब्लूडी में 586 जेईएन की सीधी भर्ती की जाएगी। विभागीय स्तर पर होने वाली इस भर्ती के लिए एक जुलाई को लिखित परीक्षा होगी। पीडब्लूडी के मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव हजारी लाल मीणा ने बताया कि जेईएन की इस भर्ती में 568 सिविल के और 18 पद इलेक्ट्रिकल के होंगे।इसमें डिग्री और डिप्लोमा दोनों तरह के इंजीनियरों की भर्ती की जाएगी। परीक्षा में पास होने वालों की मेरिट बनाई जाएगी और उसी के अनुसार नियुक्ति दी जाएगा। दो साल पहले कई जेईएन को एईएन बना दिया था। इसके बाद से विभाग में जेईएन के पद रिक्त थे। इसी को देखते हुए नई भर्ती की जा रही है
http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JAI-pwd-will-be-in-the-direct-recruitment-of-586-jen-3300677.html
http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JAI-pwd-will-be-in-the-direct-recruitment-of-586-jen-3300677.html