ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

17 प्रोफेशनल कोर्स ईसी में मंजूर

शिमला. सिविल इंजीनियरिंग, कैमिकल इंजीनियरिंग जैसे कई आधुनिक प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई के लिए अब प्रदेश के छात्रों को दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अगले शैक्षणिक सत्र से 17 नए प्रोफेशनल कोर्स शुरू करने जा रहा है। ये सभी कोर्स सेल्फ फाइनेंसिंग होंगे। एचपी यूनिवर्सिटी में वीरवार को हुई कार्यकारी परिषद की बैठक में कोर्स शुरू करने को मंजूरी दी गई। यूनिवर्सिटी प्रशासन के अनुसार, आईटी से जुड़े सात प्रोफेशनल कोर्स यूआईआईटी संस्थान में चलाए जाएंगे। इसके लिए विवि के इस संस्थान को इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में बदला जाएगा। अब तक संस्थान से सिर्फ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का विषय पढ़ाया जा रहा है। सात प्रोफेशनल कोर्स शुरू करने के लिए रिसोर्स मोबेलाइजेशन कमेटी ने ईसी में प्रस्ताव रखा था, जिसे मंजूरी मिल गई।
अब ये होंगे कोर्स
सिविल इंजीनियरिंग, कैमिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रानिक एंड कंयुनिकेशन इंजीनियरिंग के कोर्स शुरू किए जाएंगे। सभी विषयों की सीटें 60 से 120 के बीच रहेंगी। इनकी फीस भी जल्द ही निर्धारित की जाएगी।
लीगल स्टडीज में दो नए कोर्स 
एचपी यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज में भी दो सेल्फ फाइनांस्ड कोर्स शुरू किए जाएंगे। इसमें पांच साल की अवधि वाले बीए एलएलबी में एक और सेक्शन शुरू किया जाएगा। इसमें 60 छात्र एडमिशन ले सकेंगे। अभी तक इस विषय में दो सेक्शन चल रहे हैं। इनमें 120 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। इसके अलावा बीबीए एलएलबी कोर्स भी शुरू किया जाएगा।
इन विषयों को भी हरी झंडी
ईसी ने नौ अन्य विषयों में भी शॉर्ट टर्म और डिप्लोमा कोर्स शुरू करने को मंजूरी दे दी है। इनमें बीटेक इन बायोटेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग, बेचलर इन लाइफ साइंसिज, बी फार्मेसी, टैक्सटाइल इंजीनियरिंग शामिल हैं। इसके अलावा पांच साल की अवधि वाले बीकॉम एलएलबी, बीएससी एलएलबी और बीटेक एलएलबी शामिल हैं। ईसी में फैसला लिया गया कि बैठक में जिन कोर्स को शुरू करने पर मंजूरी मिल गई है, उन्हें यूनिवर्सिटी के रीजनल सेंटर धर्मशाला, इक्डोल के नोएडा सेंटर पर भी शुरू किया जाएगा। कुलपति प्रो. एडीएन वाजपेयी का कहना है कि 17 कोर्सेज को मंजूरी मिल गई है।