चंडीगढ़। पंजाब के हजारों अध्यापकों के लिए छुट्टी मंजूर करवाने का काम आसान होने जा रहा है। पंजाब सरकार ने तीन महीने तक की छुट्टी और बच्चा संभाल के लिए महिला अध्यापकों की छुट्टी का अधिकार स्कूलों के प्रिंसिपलों या स्कूलों के डीडी पावर प्राप्त अफसरों को देने का फैसला कर लिया है। इस संबंध में डीपीआई स्कूल से प्रस्ताव शिक्षा सचिव ने मंगवा लिया है।जानकारी के अनुसार अध्यापकों को तीन महीने तक की छुट्टी और राज्य सरकार द्वारा 18 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों की देखभाल के लिए महिला अध्यापक को एक वर्ष तक की छुट्टी देने के किए फैसले पर अमल के लिए अब तक अधिकार डीपीआई के पास हैं। अध्यापक छुट्टी का आवेदन देने के बाद डीपीआई कार्यालय में चक्कर काटते रहते हैं।इससे न केवल पढ़ाई का नुकसान होता है बल्कि डीपीआई कार्यालय में बोझ बढ़ने के साथ-साथ यहां पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगते हैं।
शिक्षा मंत्री सिकंदर सिंह मलूका के साथ मंगलवार को हुई बैठक में यह मुद्दा उठा। इस पर डीपीआई ने यह तर्क देने का प्रयास किया कि अब तक भी यह अधिकार प्रिंसिपलों के साथ है लेकिन सरकार द्वारा जारी े लिखित अधिसूचना में अधिकार डीपीआई के पास है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकार के पहले आदेश में संशोधन करके छुट्टी पास करने का अधिकार नीचे देने का प्रस्ताव तुरंत मंजूर करने के लिए कह दिया गया है। डीपीआई ने प्रस्ताव भेजे जाने की पुष्टि की है।http://epaper.amarujala.com/svww_index.php