ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

हिमाचल में बदलेगा प्राइमरी का सिलेबस

मंडी. हिमाचल के प्राइमरी स्कूलों की प्राथमिक कक्षाओं का पाठ्यक्रम अगले साल बदल जाएगा। सर्व शिक्षा अभियान के तहत इसकी तैयारियां की जा रही हैं। सूबे के 30 प्राथमिक शिक्षकों को कक्षा एक से पांचवी तक के पाठ्यक्रम निर्माण का जिम्मा सौंपा गया है। राज्य परियोजना निदेशालय में सर्व शिक्षा अभियान की महिला विकास विंग प्रभारी मंजुला शर्मा ने बताया कि नए पाठ्यक्रम में सतत शिक्षा मूल्यांकन, एनसीएफ 2005, शिक्षा का अधिकार, विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की जरूरतें, आकषर्क चित्र, समावेश, बहु स्तरीय शिक्षण, तथा वर्कशीट का समावेश किया जा रहा है। पाठ्यक्रम निर्माण में जुटे अनुभवी-नवीनतम तकनीकों से सजी यह पुस्तकें शीघ्र ही प्रदेश के बच्चों के हाथ में होंगी। इस पाठ्यक्रम निर्माण रिसोर्स ग्रुप में शामिल शिक्षकों में से जिला चंबा से उत्तम चंद, कांगडा से संजय चौधरी, बलबीर सिंह तथा कुलदीप, कुल्लू से रमेश भारती, किन्नौर से राजेंद्र नेगी, जयचंद नेगी, राकेश नेगी, शिमला से वीरेन्द्र शर्मा व अनुराधा, सोलन से अरूण शर्मा, सिरमौर से राकेश पुंडीर व सनिक, बिलासपुर से कपिल शर्मा, देवेंद्र शर्मा आदि शामिल हैं।पहली कक्षा की पुस्तक तैयार -
कक्षा प्रथम की पुस्तक का निर्माण लगभग पूर्ण कर लिया गया है। इस बाबत राज्य सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से समानित शिक्षक राजेंद्र पालमपुरी की अगुवाई में हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड से अकादमिक अधिकारी अंजुलता निर्माण एवं संशोधन में विशेष भूमिका अदा कर रहे हैं। पाठ्यक्रम संशोधन में जुटे शिक्षक प्रदेश स्तर के विषयों और ऐतिहासिक-भौगोलिक स्थलों के विवरण के समावेश को भी विशेष स्थान दे रहे हैं।नवनिर्मित पाठ्यक्रम में समसामयिक मुददों को तरजीह दी जाएगी। बच्चों की जरूरतें, आकषर्क चित्र, समावेश, बहुस्तरीय शिक्षण, वर्कशीट का समावेश किया जा रहा है।http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-primary-changes-in-the-syllabus-of-himachal-pradesh-will-place-new-topics-3187895.html