ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

पसीजा सरकार का दिल, तबादलों से रोक हटी!

जयपुर.राज्य सरकार ने सभी विभाग में तबादलों पर लगी रोक को हटा लिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से मंजूरी मिलने के बाद ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। आदेश के अनुसार तबादलों का काम 31 मई तक पूरा कर लेना होगा। राज्य में तबादलों पर रोक पिछले पौने दो साल से लगी हुई थी। तबादलों पर रोक हटाने की मांग जनप्रतिनिधियों की ओर से लंबे समय से की जाती रही है। इसे लेकर कई जनप्रतिनिधि पार्टी में ऊपर तक भी अपनी भावना को जाहिर कर चुके हैं। शिक्षा विभाग सहित अन्य कई विभागों के कर्मचारी भी लंबे समय से रोक हटाने का इंतजार कर रहे थे।माना जा रहा है कि अब मंत्रियों के पास खासकर लंबी कतारें लगने की संभावना है।
http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JAI-transfers-on-transfers-lifted-3149501.html