ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

मूल्यांकन राशि छह से बढ़ाकर नौ रु. प्रति उत्तर पुस्तिका

भिवानी : उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन मसले पर मास्टर एसोसिएशन व शिक्षा बोर्ड अधिकारियों की वार्ता विफल हो गई है। इसके बाद बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 19 अप्रैल तक टाल दिया है। हालांकि स्कूल लेक्चरर का बोर्ड से समझौता हो गया है और उन्होंने 12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बृहस्पतिवार 12 अप्रैल से शुरू करने का निर्णय लिया है। शिक्षा बोर्ड के सचिव से मंगलवार को मास्टर व प्राध्यापकों के अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल मिले। हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को शिक्षा बोर्ड सचिव से मिला। बैठक में शिक्षा बोर्ड प्रशासन ड्यूटी लीव देने के लिए सरकार को लिखेगा।
साथ ही जलपान राशि को आठ से बढ़ाकर 15 रुपये, लोकल माइलेज पांच से बढ़ाकर 10 रु., मूल्यांकन राशि छह से बढ़ाकर नौ रु. प्रति उत्तर पुस्तिका कर दी गई है।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2012-04-11