उदयपुर. मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में जल्द ही इंटरनेशनल जर्नल ‘ऑब्जेक्ट ऑफ आर्ट’ शुरू होने वाला है। हेरिटेज प्वाइंट प्रा.लि. और यूनिवर्सिटी के इतिहास विभाग व एफएमएस के संयुक्त तत्वावधान में इस जर्नल को लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए विभाग की ओर से तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। यह यूनिवर्सिटी का पहला इंटरनेशनल जर्नल होगा, वहीं शोध छात्रों को भी अपने शोध इस जर्नल में छपवाने का मौका मिलेगा। इससे उन्हें पीएचडी करने में भी आसानी होगी।पीएचडी में मिलेगी मदद : जानकारी के अनुसार अभी तक यूनिवर्सिटी का एक भी इंटरनेशनल जर्नल नहीं निकलता है। ऐसे में इस जर्नल के निकलने से सबसे ज्यादा राहत शोध छात्रों को मिलेगी। पीएचडी के दौरान स्टूडेंट्स को अपना रिसर्च पेपर किसी नेशनल और इंटरनेशनल जर्नल में छपवाना पड़ता है। ऐसे में यूनिवर्सिटी का एक इंटरनेशनल जर्नल के लॉन्च होने के बाद स्टूडेंट्स को शोध पत्र के लिए ज्यादा भटकना नहीं पड़ेगा। इसके अलावा स्टूडेंट्स की रिसर्च को इंटरनेशनल पहचान मिल सकेगी।
इन विषयों पर आधारित होगा जर्नल
इस जर्नल में आर्ट बिजनेस, आर्कियोलॉजी, म्यूजियम, एंथ्रोपोलॉजी आदि विषयों पर आर्टिकल व केस स्टडी को शामिल किया जाएगा। इस जर्नल का पहला ईश्यू सितम्बर में निकाला जाएगा। इसकी लॉंचिंग के लिए यूनिवर्सिटी हेरिटेज प्वाइंट के साथ मिलकर आबूधाबी में कंटेम्पररी प्रेक्टिस इन म्यूजियम स्टडी एंड आर्ट बिजनेस विषय पर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस आयोजित कराएगी। इसके लिए एमएलएसयू की ओर से अरब यूनिवर्सिटी से भी संपर्क किया जा रहा है। जर्नल की लॉन्चिग इसी कॉन्फ्रेंस के दौरान की जाएगी। इस कॉन्फ्रेंस में भी एमएलएसयू के चयनित स्टूडेंट्स को अपने पेपर पढ़ने का मौका मिलेगा।ऑब्जेक्ट ऑफ आर्ट’ नामक जर्नल मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी का पहला इंटरनेशनल जर्नल होगा। इससे न सिर्फ यूनिवर्सिटी को इंटरनेशनल लेवल पर पहचान मिलेगी, बल्कि स्टूडेंट्स के चयनित शोध के इस जर्नल में छपने से उनके शोध को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाना जाएगा।
प्रो. आई.वी. त्रिवेदी, कुलपति, एमएलएसयू
http://www.bhaskar.com/article/RAJ-suvivi-will-start-in-the-international-journal-3065676.html
इन विषयों पर आधारित होगा जर्नल
इस जर्नल में आर्ट बिजनेस, आर्कियोलॉजी, म्यूजियम, एंथ्रोपोलॉजी आदि विषयों पर आर्टिकल व केस स्टडी को शामिल किया जाएगा। इस जर्नल का पहला ईश्यू सितम्बर में निकाला जाएगा। इसकी लॉंचिंग के लिए यूनिवर्सिटी हेरिटेज प्वाइंट के साथ मिलकर आबूधाबी में कंटेम्पररी प्रेक्टिस इन म्यूजियम स्टडी एंड आर्ट बिजनेस विषय पर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस आयोजित कराएगी। इसके लिए एमएलएसयू की ओर से अरब यूनिवर्सिटी से भी संपर्क किया जा रहा है। जर्नल की लॉन्चिग इसी कॉन्फ्रेंस के दौरान की जाएगी। इस कॉन्फ्रेंस में भी एमएलएसयू के चयनित स्टूडेंट्स को अपने पेपर पढ़ने का मौका मिलेगा।ऑब्जेक्ट ऑफ आर्ट’ नामक जर्नल मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी का पहला इंटरनेशनल जर्नल होगा। इससे न सिर्फ यूनिवर्सिटी को इंटरनेशनल लेवल पर पहचान मिलेगी, बल्कि स्टूडेंट्स के चयनित शोध के इस जर्नल में छपने से उनके शोध को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाना जाएगा।
प्रो. आई.वी. त्रिवेदी, कुलपति, एमएलएसयू
http://www.bhaskar.com/article/RAJ-suvivi-will-start-in-the-international-journal-3065676.html