ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

उत्तरपुस्तिका जांच का किया बहिष्कार

हिसार : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित हुई 10वीं की परीक्षा की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन करने से मास्टरों ने बहिष्कार कर दिया है। मास्टरों का कहना है कि जब स्कूलों में छुट्टियां चल रही है और लेक्चरार उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन नहीं कर रहे तो वह भी उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन नहीं करेंगे। इस बारे में हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रोहताश छाछिया ने बताया कि प्रदेशस्तर पर मास्टरों ने उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन करने से बहिष्कार कर दिया है। प्रदेश के स्कूलों में इन दिनों छुट्टियां चल रही है। ऐसे में मास्टर छुट्टियों के बाद ही उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उपायुक्त के माध्यम से शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया है। इस आंदोलन में संस्कृत अध्यापक संघ, हिन्दी अध्यापक संघ, हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ से भी समर्थन दिया। इस बारे में अध्यापक संघ के जिला प्रधान सुखवीर दूहन ने कहा कि सरकार ने कलेंडर के आधार पर 134 दिन का अवकाश प्रदान किया है। बावजूद इसके छुट्टियों में भी मास्टरों से काम लिया जा रहा है।

वहीं जनगणना, नए वोट बनाने, बीपीएल सर्वे सहित अन्य कार्य के लिए भी अध्यापकों की ड्यूटी लगा दी जाती है। उन्होंने कहा कि विभाग को छुट्टियों के बाद ही मूल्यांकन का कार्य शुरू करना चाहिए तथा दिल्ली के समान ही मानदेय प्रदान करना चाहिए। इस मौके पर जोगिन्द्र सिंह मलिक, विनोद मोर, रामचंद्र, बिजेन्द्र सिंह शास्त्री, वेद प्रकाश सहित अन्य गणमान्य शिक्षक उपस्थित थे।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2012-04-10&pageno=18