दूसरी तरफ उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए सरकार बस या ऑटो के विकल्प पर विचार कर रही है। मालूम हो कि पूर्व में भी स्कूली छात्राओं को साइकिल दी जाती थी किन्तु सिर्फ छठी कक्षा में। बाद में यह योजना भी बंद हो गई थी। उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों में कंप्यूटर एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के 2662 स्कूलों में नए कंप्यूटर भेजे जा चुके हैं। साथ ही कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया आरंभ की जा चुकी है। आइटीआइ में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को दाखिले के समय ही टूल किट प्रदान करने का प्रावधान किया गया है।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2012-04-16&pageno=3
ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें
हर लड़की को स्कूल-कॉलेज पहुंचाने का लक्ष्य
दूसरी तरफ उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए सरकार बस या ऑटो के विकल्प पर विचार कर रही है। मालूम हो कि पूर्व में भी स्कूली छात्राओं को साइकिल दी जाती थी किन्तु सिर्फ छठी कक्षा में। बाद में यह योजना भी बंद हो गई थी। उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों में कंप्यूटर एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के 2662 स्कूलों में नए कंप्यूटर भेजे जा चुके हैं। साथ ही कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया आरंभ की जा चुकी है। आइटीआइ में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को दाखिले के समय ही टूल किट प्रदान करने का प्रावधान किया गया है।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2012-04-16&pageno=3
Labels:
Educational News