ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

एचपीयू में प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया शुरू

एचपी यूनिवर्सिटी ने स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर की विभिन्न कक्षाओं की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बार भी छात्रों को पिछले साल की कीमतों पर ही प्रोस्पेक्टस उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके तहत एमएससी बॉटनी, जूलॉजी, फिजिक्स, कैमिस्ट्री, गणित और एमए इंग्लिश, फिजिकल एजूकेशन, सोशल वर्क कक्षाओं के लिए प्रॉस्पेक्टस की बिक्री शुरू हो गई है। इसके अलावा एलएलबी, एमएमसी, पीजी एचआरडी, पीजीडीएमसी, एमएड, एमटीए, एफवाईआईसीटीए, बीएचएम और एमसीए के लिए भी आवेदन फॉर्म मिलना शुरू हो गए हैं। डीएस प्रो. एचएस बन्याल का कहना है कि एमसीए के लिए छात्रों को ऑनलाइन फॉर्म भरने होंगे। यह फॉर्म दो मई से भरे जाएंगे। वहीं, एमएससी, एमए और एमएड कक्षाओं के प्रवेश परीक्षा फॉर्म छह अप्रैल से दो मई तक भरे जा सकेंगे। एमटीए, एफवाईआईसीटीए और बीएचएम के फॉर्म नौ अप्रैल से भरे जा सकेंगे। अंतिम तारीख 19 मई रहेगी। छात्र प्रॉस्पेक्टस संबंधी जानकारी यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। यह आवेदन फॉर्म यूनिवर्सिटी काउंटर के अलावा सभी मुख्य डाकघरों में भी उपलब्ध होंगे।

यूनिवर्सिटी के बिजनेस स्कूल की ओर से ली जाने वाली एमबीए की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के प्रॉस्पेक्टस की बिक्री भी शुरू हो गई है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा यूनिवर्सिटी के अलावा डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्योगिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी, प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के अलावा मान्यता प्राप्त छह संस्थानों के लिए की जाएगी। एमबीए के परीक्षा फॉर्म पांच मई तक भरे जा सकेंगे।http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-1943977-3065460.html