ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

शिक्षा विभाग में वर्षो से जमे शिक्षक अब हिलेंगे!


जयपुर.शिक्षा विभाग में इस बार जारी होने वाली तबादला सूचियां स्कूलों में अंगद बने शिक्षकों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती हैं। बड़ी संख्या में ऐसे शिक्षक हैं जो 10 अथवा इससे ज्यादा सालों से एक स्कूल में जमे हैं। इनमें कई ऐसे हैं जो किसी भी स्तर पर जुगाड़ कर ऐसा करने में कामयाब रहे हैं। इसका खमियाजा उन शिक्षकों को उठाना पड़ रहा है जो दूर-दराज के क्षेत्रों में होने के बावजूद अपने पसंद के स्थान पर तबादला कराने में नाकाम रहते हैं। विभागीय स्तर पर फिलहाल पूर्व में तैयार ऐसे शिक्षकों की सूचियों को नए सिरे से अपडेट किया जा रहा है। सरकार के तबादलों पर प्रतिबंध हटाने के साथ अन्य विभागों की तरह शिक्षा विभाग में तबादलों की तैयारी शुरू हो चुकी है। हालांकि स्पष्ट गाइड लाइन या नीति अभी जारी नहीं हो सकी है। अधिकारियों का कहना है कि उच्च स्तर पर मंजूरी के बाद जल्द ही इस संबंध में निर्देश जारी होंगे। विभाग सेवानिवृत्ति समय सीमा को ध्यान में रखते हुए अब ऐसे शिक्षकों को अन्य स्थानों पर भेज सकता है। शिक्षक संगठनों ने इस नीति का समर्थन किया है। 'तबादलों के संबंध में शिक्षा विभाग अगले सप्ताह दिशा-निर्देश जारी करेगा। तबादले मैरिट के आधार पर होंगे। गाइड लाइन को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा।' 

-बृजकिशोर शर्मा, शिक्षामंत्री  शुरू हुआ जनप्रतिनिधियों की मनुहार का दौर 
अब मंत्रियों से लेकर प्रधान, जिलाप्रमुख, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों की मनुहार का दौर शुरू हो गया है। जिन शिक्षकों को तबादलों की चिंता सता रही है वे भी जनप्रतिनिधियों के नजदीक आने लगे हैं। पंचायतीराज के करीब दो लाख शिक्षकों के तबादला अधिकार अब पंचायतीराज विभाग के पास आने से पंचायत समिति, जिला परिषदों में गहमागहमी बढ़ गई है।  http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JAI-years-in-the-department-of-education-teacher-of-the-frozen-hilenge-now-3180512.html