नोएडा : देश का प्यार और उस की मिट्टी से जुड़े होने का अहसास सुदूर देश में भी महकता रहता है। दुनिया में कोई भी उपलब्धि हासिल करो तो दिल कहता है मेरा देश महान। यूएसए में रहने वाले डॉ अमित गर्ग के साथ भी यही हुआ। उन्होंने मेंटल कैलकुलेशन ऑफ डिवीजन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने पर सबसे पहले नोएडा निवासी अपने अभिभावकों को यह जानकारी दी। रिकॉर्ड तोड़ने के बाद वह इस प्रतियोगिता के वर्ल्ड कप के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। बचपन से ही गणित में रहा सिकंदर: सेक्टर-12 में निवासी अमित के अभिभावक राम निवास गर्ग और सावित्री उनकी इस उपलब्धि पर फूले नहीं समा रहें। उनके भाई विनोद और संजय भी अपनी भाई अमित के दिमाग की दाद देते नहीं थक रहें। पिता आरएन गर्ग बताते हैं कि वह भी गणित में काफी अच्छे थे और उन्होंने 1967 की बोर्ड परीक्षा में सौ में सौ अंक हासिल किए। अमित ने परिवार के इस रिकॉर्ड को बरकरार रखा और 12 वीं की परीक्षा में हरियाणा बोर्ड से गणित में सौ में सौ नंबर हासिल किए। भाई संजय ने बताया उनके भाई अमित ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग से बीटेक किया। डीसीई में उन्होंने 34 रैंक ली। सीजीपीए 9.31 के साथ इंडस्टि्रयल इंजीनियरिंग में एमएस किया। उन्होंने ऑपरेशन रिसर्च में केस वेस्टर्न रिजर्व यूनिवर्सिटी से सीजीपीए 3.91 से पीएचडी की। वर्तमान में वह यूएसए में बेब्रिज डिसीजन टेक्नोलॉजी एन्नापोलिस में सीनियर ऑपरेशन्स रिसर्च एनालिस्ट के पद पर कार्यरत है और जटिल बिजनेस प्रॉब्लम्स को समाधान करते हैं।
देश के लिए कुछ पर पाया इसकी है खुशी: 15 मार्च को डॉ अमित ने 34.5 सेकेंड (5:45 मिनट्स) के अंदर 10 डिजीट के नंबर को पांच नंबरों से मात्र कुछ सेकेंड में दिमाग से हल करके उनका उत्तर बता दिया। उन्हें इस तरह के 10 कैलकुलेशन डिवाइड करने के लिए दिए गए थे। ये नंबर दि बुक ऑफ अलटरनेटिव रिकॉर्ड के लेखक और मेंटल कैलकुलेशन के आयोजक राफ लॉउ ने अटपटे रूप से चुन कर उन्हें दिए थे। उनकी कंपनी मैनेजर बायू और सहकर्मी डेविड वू उनकी इस उपलब्धि के गवाह बने। 31 मार्च को दि बुक ऑफ अलटरनेटिव रिकॉर्ड इस रिकॉर्ड की पुष्टि की। उन्होंने नीदरलैंड के विलियम बोउमैन का 6:7 मिनट का रिकॉर्ड ब्रेक किया। सात अप्रैल को उन्हें राफ की तरफ से जर्मनी में होने वाले पांचवें मेंटल कैलकुलेश वर्ल्ड कप कॉम्पिटिशन में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए आमंत्रित किया गया है। इसमें विश्व के 40 मैंटल कैलकुलेशन रिकॉर्ड होल्डर्स भाग ले रहें हैं। इसमें फ्रैक्शन, प्राइम फैक्टर, क्यूब रूट, एडिशन, मल्टीप्लीकैशन, स्कावायर रूट जैसे टास्क होंगे।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=49&edition=2012-04-23&pageno=2#id=111738705932736008_49_2012-04-23
देश के लिए कुछ पर पाया इसकी है खुशी: 15 मार्च को डॉ अमित ने 34.5 सेकेंड (5:45 मिनट्स) के अंदर 10 डिजीट के नंबर को पांच नंबरों से मात्र कुछ सेकेंड में दिमाग से हल करके उनका उत्तर बता दिया। उन्हें इस तरह के 10 कैलकुलेशन डिवाइड करने के लिए दिए गए थे। ये नंबर दि बुक ऑफ अलटरनेटिव रिकॉर्ड के लेखक और मेंटल कैलकुलेशन के आयोजक राफ लॉउ ने अटपटे रूप से चुन कर उन्हें दिए थे। उनकी कंपनी मैनेजर बायू और सहकर्मी डेविड वू उनकी इस उपलब्धि के गवाह बने। 31 मार्च को दि बुक ऑफ अलटरनेटिव रिकॉर्ड इस रिकॉर्ड की पुष्टि की। उन्होंने नीदरलैंड के विलियम बोउमैन का 6:7 मिनट का रिकॉर्ड ब्रेक किया। सात अप्रैल को उन्हें राफ की तरफ से जर्मनी में होने वाले पांचवें मेंटल कैलकुलेश वर्ल्ड कप कॉम्पिटिशन में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए आमंत्रित किया गया है। इसमें विश्व के 40 मैंटल कैलकुलेशन रिकॉर्ड होल्डर्स भाग ले रहें हैं। इसमें फ्रैक्शन, प्राइम फैक्टर, क्यूब रूट, एडिशन, मल्टीप्लीकैशन, स्कावायर रूट जैसे टास्क होंगे।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=49&edition=2012-04-23&pageno=2#id=111738705932736008_49_2012-04-23