जयपुर.थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती से पहले राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (आरटेट) करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना तीसरे दिन रविवार को भी जारी रहा। राज्य सरकार के उदासीन रवैये को देखते हुए धरने पर बैठे बीएड व बीएसटीसी डिग्रीधारी अब सोमवार को विधानसभा का घेराव करेंगे। वे सुबह 12 बजे उद्योग मैदान से रैली के रूप में रवाना होंगे और नारेबाजी करते हुए यह विधानसभा पहुंचेंगे। आरटेट छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुरारी लाल मीणा और रघुनाथ रोज ने कहा कि सरकार लगातार उनकी मांग की अनदेखी कर रही है। अब विधानसभा का घेराव कर सरकार को चेताया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार अगर थर्ड ग्रेड से पहले आरटेट आयोजित कर ले तो वे भी शिक्षक भर्ती परीक्षा में अपना भाग्य आजमा सकते हैं।
http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JAI-third-grade-teacher-before-hiring-artet-rally-today-to-demand-3116569.html?C3-RAJ=
http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JAI-third-grade-teacher-before-hiring-artet-rally-today-to-demand-3116569.html?C3-RAJ=