कोलकाता. मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने सोमवार को कहा कि मई में टैबलेट कंप्यूटर 'आकाश' का उन्नत संस्करण पेश कर दिया जाएगा। सिब्बल ने कहा कि उन्नत आकाश का प्रोसेसर पहले की तुलना में बेहतर होगा। बैटरी बैकअप तीन घंटे की होगी।सार्वजनिक क्षेत्र की दो कम्पनियां उन्नत आकाश के निर्माण पर काम कर रही है। मंत्री ने कहा कि टैबलेट को पहले बनाने वाले डाटाविंड के साथ कुछ समस्या आ रही थी। टैबलेट में कई खामियों के कारण भी सरकार डाटाविंड से खुश नहीं थी। अभी यह परीक्षण स्तर पर है। सिब्बल ने बताया कि आकाश का वाणिज्यिक उत्पादन नहीं हो रहा है। हम ऐसा उत्पाद देना चाहते हैं, जो बेहतर हो।इसलिए आकाश की कई किस्मों पर विचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि आकाश-2 का भी परीक्षण होगा। जब लगेगा कि गुणवत्ता को मंजूरी दी जा सकती है और बच्चे इसे स्वीकार कर सकते हैं।
तभी इसका उत्पादन होगा।http://www.bhaskar.com/article/NAT-updated-version-of-tablet-computer-aakash-3054439.html