ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

30 तक जमा होंगे पॉलीटेक्निक फार्म

नीलोखेड़ी. प्रॉसपेक्ट्स जमा कराने के लिए गुरु ब्रrानंद बहुतकनीकी संस्थान में विद्यार्थियों की लंबी लाइन लगी रही। पहले प्रॉसपेक्ट्स जमा कराने की तिथि 16 अप्रैल थी लेकिन अब संस्थान की ओर से इसे बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया है। डिप्लोमा एंट्रेस टेस्ट (डेट) की परीक्षा के लिए आवेदक अब 30 अप्रैल तक प्रॉसपेक्ट्स खरीद व जमा करवा सकेंगे। डेट की परीक्षा भी अब 6 मई के स्थान पर 13 मई को होगी। संस्थान में जनरल कैटेगरी के 2000 हजार तथा रिजर्व कैटेगरी के 3365 प्रॉसपेक्ट्स बिक चुके हैं। करनाल सेंटर के लिए 1450, कुरुक्षेत्र सेंटर के लिए 600 तथा नीलोखेड़ी सेंटर के लिए 1450 प्रॉसपेक्ट्स संस्थान में जमा हो चुके हैं। 
इसके अलावा टीएफडब्ल्यू के 200 तथा डेट एल के 400 प्रॉसपेक्ट्स अलग से जमा हुए हैं। जनरल कैटेगरी के प्रॉसपेक्ट्स की कीमत 300 रुपए तथा रिजर्व कैटेगरी के लिए प्रॉसपेक्ट्स की कीमत 75 रुपए रखी गई है। एचओडी एमएस मेहला ने बताया की लड़कियों के लिए प्रॉसपेक्ट्स की कीमत 75 रुपए रखी गई है। 
डेट एल में 10वीं, आईटीआई तथा वोकेशनल ट्रेनिंग की विद्यार्थियों को सीधा सेकंड ईयर में दाखिला मिल जाता है और कुल सीटों में से 20 फीसदी हिस्सा डेट एल के छात्रों के लिए रिजर्व होता है। उन्होंने बताया की तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुसार प्रॉसपेक्ट्स जमा करवाने की तिथि 16 अप्रैल से 30 अप्रैल कर दी गई है।http://www.bhaskar.com/article/HAR-OTH-polytechnique-form-will-store-up-to-30-3130257.html