जयपुर.राज्य में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए बाड़मेर, नागौर और पाली आवेदकों की पहली पसंद रहे। राज्यभर में आए 1171487 आवेदनों में से सर्वाधिक 111598 बाड़मेर से हैं। इसके बाद नागौर और पाली में क्रमश: 104828 तथा 99692 ने आवेदन किया। जयपुर में 33852 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया, जो प्रदेश में कई जिलों से कम है। यहां पद कम होने से आवेदक ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते। झूंझुनू में 20 पदों के लिए 379 अभ्यर्थियों में मुकाबला होगा। प्रदेश में एक सीट के लिए 30 आवेदन आए हैं। बाड़मेर में शिक्षक के हर पद के लिए 40 के बीच मुकाबला है। नागौर में 34, पाली में 39 और जयपुर में 60 के बीच हर सीट के लिए टक्कर होगी।सर्वाधिक 602019 आवेदन लेवल वन परीक्षा के लिए हैं। इसमें अभ्यर्थी पांचवीं कक्षा तक का शिक्षक बनने के लिए परीक्षा देगा। लेवल टू में आठवीं कक्षा तक के शिक्षक के लिए 569468 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए। पदों के लिहाज से अधिकारियों का कहना है कि प्रदेशभर में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने पदों की संख्या को मद्देनजर आवेदन किए।
अब जिलेवार स्थिति साफ होने से उनके लिए परीक्षा के लिए स्थान का चुनाव करना काफी हद तक आसान हो जाएगा।अधिकारियों का कहना है कि बाड़मेर, नागौर, पाली जैसे जिलों में पदों की संख्या ज्यादा है। ऐसे में दूसरे जिलों से भी इन जिलों में बड़ी संख्या में आवेदन आए। आवेदनों के लिहाज से हर 30 में से एक अभ्यर्थी का चयन होगा, लेकिन कई आवेदकों की ओर से एक से ज्यादा जिलों में आवेदन किए गए। आवेदक एक ही दिन परीक्षा होने से किसी एक ही जिले से परीक्षा दे सकेंगे। ऐसे में कई जिलों में चुनौती परीक्षा के वक्त कुछ आसान होने की संभावना है।http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JAI-third-grade-teacher-recruitment-a-seat-on-the-30-applications-60-in-combat-in-ja-3127908.html