जयपुर.राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की ओर से आरपीएमटी ऑनलाइन परीक्षा 3 और 4 जून को होगी। परीक्षा छह केन्द्रों पर जयपुर, अजमेर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर एवं बीकानेर में सुबह शाम दो पारी में होगी। यह निर्णय शनिवार को कोर कमेटी की बैठक में लिया गया है। आरपीएमटी 2012 के संयोजक डॉ. डी.के.गुप्ता ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 5 मई है। इधर, दूसरी तरफ हाल ही में प्रीपीजी 2012 की ऑनलाइन परीक्षा में गड़बड़ी होने के बाद परीक्षा को लेकर छात्रों में संशय की स्थिति बनी हुई है। छात्रों का कहना है कि वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्रों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JAI-rpmt-will-3-and-4-june-3149257.html
http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JAI-rpmt-will-3-and-4-june-3149257.html