ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षा फॉर्म की अंतिम तिथि 26 अप्रैल


जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएट्स कोर्सों के लिए सेमेस्टर सिस्टम लागू किया गया है। इसमें सभी विभागों के पीजी स्टूडेंट्स के सेकेंड सेमेस्टर के लिए फॉर्म जमा कराने की अंतिम तिथि बिना लेट फीस के 26 अप्रैल 2012 रखी गई है।वहीं, विलंब शुल्क के साथ फॉर्म विभागों में 28 अप्रैल तक जमा कराए जा सकते हैं। विलंब शुल्क 50 रुपए प्रति फॉर्म है। वहीं, 35 रुपए का फॉर्म खरीदने के बाद सेकेंड सेमेस्टर की फीस 820 रुपए ली जाएगी।वहीं, स्टूडेंट्स फॉर्म जमा कराने की आखिरी तारीख 26 अप्रैल होने से नाराज हैं। स्टूडेंट्स का कहना है कि विभागों में फॉर्म ही सोमवार शाम को भेजे गए हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स इतनी जल्दी उन्हें भरकर जमा कैसे करा सकते हैं? इसी को लेकर छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक को तारीख बढ़ाने के लिए ज्ञापन दिया।
कोऑर्डिनेटर सुनील ने बताया कि कई स्टूडेंट्स के एनरोलमेंट नंबर भी नहीं आए हैं। इस पर प्रशासन ने उनके फॉर्म भी रोके हैं, जो कि गलत हैं। इसके लिए भी यूनिवर्सिटी प्रशासन से बात की जा रही है।http://www.bhaskar.com/article/c-10-1417614-3161121.html